शुक्रवार, 17 मार्च 2023

 Gautam adani kon hai 

गौतम अदाणी एक बिजनेस मैन है, जो भारती मूल के गुजरात के रहने वाले हैं। यह पिछले शाल 2022 में अर्बपतियो की तुलना में गौतम अदानी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेसमैन, साथ ही इसी वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा धन गवाने वाला इंशान भी है। इसका बिजनेस में खाने का तेल, पेट्रोलियम तेल, चीनी, आटा से लेकर एयरपोर्ट भी समिल है।  

गौतम अदाणी का क्या बिजनेस है Gautam adani ka kya business  hai 

सन 1997 में अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना गौतम अदाणी ने की थी। क्या कंपनी के बदले अदानी ने बिजनेस जगत में जोरदार एंट्री की. अदानी एंटरप्रिस लिमिटेड ने मेटल (पदार्थ या धातु), फार्म प्रोडक्ट, कपड़ों की कमोदिति ट्रेंडिंग से जुड़ा हुआ है. दुसरा अदानी ने 1995 में एयरपोर्ट के बिजनेस से अपना बिजनेस का बिसातर किया !

Gautam adani ka  mukhy business kon sa hai गौतम अदाणी का मुख्य बिजनेस कौन सा है  

गौतम अदाणी समूह में कोयले का व्यापार, कोयला खान, तेल और गैस, गैस का खोज, बिजली उत्पादन मालती मोडल लोजेस्टिक यह सब अदानी समूह का हिस्सा है

। Gautam adani ki property  kitni hai.गौतम अदानी की संपत्ति कितनी है !

Gautam adani ki property  की बात की जय से सीतांबर 2022 me155 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति की लिस्ट में दुसारे नंबर पर आ गए थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें